STET-2019
बिहार
बोर्ड द्वारा STET-2019
को रद्द कर
दिया गया है। बोर्ड का यह निर्णय STET Exam के बाद गठित
जांच कमिटी के रिपोर्ट के बाद लिया गया है। कमिटी ने बोर्ड से परीक्षा को निरस्त
करने की अनुशंसा की है। इसी के आलोक में बोर्ड ने STET-2019 को रद्द कर दिया है। वहीं परीक्षा
रद्द करने के साथ ही बोर्ड ने शिक्षा विभाग को पुन: परीक्षा आयोजित करने के लिए
अनुशंसा शिक्षा विभाग को भेजी हैं।
STET-2019
राज्य भर में 28
जनवरी को 317
केंद्रों पर
ली गयी थी। दो पाली में हुई परीक्षा में दो लाख 47 हजार 241
परीक्षार्थी
शामिल हुए थे। इसमें प्रथम पाली में एक लाख 81 हजार 738 और दूसरी पाली में 65
हजार 503
परीक्षार्थी
शामिल हुए थे। 28
जनवरी को
परीक्षा होने के बाद प्रश्न पत्र के साथ कई पहलूओं पर जांच के लिए बोर्ड ने चार
सदस्यीय कमिटी गठित की थी।
परीक्षा रद्द होने का कारण
बोर्ड
ने माना मोबाइल से लीक हुआ प्रश्न पत्र जांच कमिटी के
रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि STET Exam के दौरान कई
केंद्रों पर प्रश्न पत्र को लेकर सवाल उठे है। बोर्ड ने माना है कि परीक्षा दौरान
मोबाइल के माध्यम से प्रश्न पत्र जहां तहां भेजा गया। सामाजिक विज्ञान के विषय के
प्रश्न पत्र में अलग-अगल ग्रुप में नहीं दिया गया। सभी प्रश्न को एक ही ग्रुप में
डाल दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर तोड़ फोड़, हंगामा,
प्रश्न पत्र
फाड़ना तथा मारपीट जैसी घटनाएं हुई। इस दौरान प्रश्न पत्र को लीक करने की कोशिश भी
की गयी। इन सभी को देखते हुए राज्य भर की परीक्षा रद्द की जाती हैं।
बोर्ड
ने बताया कि आज भेजे गए प्रेस रिलीज की कंडिका 6 (iv) में उल्लेखित
सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र सेटर (Question Setter) के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शिक्षा विभाग को अनुशंसा भेजी गई है। बिहार बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने को लेकर 16
मई को नोटिस
जारी किया।
Source:-Hindustan
Thanx for inform
ReplyDeletewelcome
DeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteHelpful information
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteOkay sir thanks for information
ReplyDeleteबहुत ही लचीला प्रशासन है बिहार सरकार का , भविष्य के साथ खिलवाड़
ReplyDelete