STET-2019




बिहार बोर्ड द्वारा STET-2019 को रद्द कर दिया गया है। बोर्ड का यह निर्णय STET Exam के बाद गठित जांच कमिटी के रिपोर्ट के बाद लिया गया है। कमिटी ने बोर्ड से परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा की है। इसी के आलोक में बोर्ड ने STET-2019 को रद्द कर दिया है। वहीं परीक्षा रद्द करने के साथ ही बोर्ड ने शिक्षा विभाग को पुन: परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुशंसा शिक्षा विभाग को भेजी हैं।

STET-2019 राज्य भर में 28 जनवरी को 317 केंद्रों पर ली गयी थी। दो पाली में हुई परीक्षा में दो लाख 47 हजार 241 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें प्रथम पाली में एक लाख 81 हजार 738 और दूसरी पाली में 65 हजार 503 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 28 जनवरी को परीक्षा होने के बाद प्रश्न पत्र के साथ कई पहलूओं पर जांच के लिए बोर्ड ने चार सदस्यीय कमिटी गठित की थी।

परीक्षा रद्द होने का कारण
बोर्ड ने माना मोबाइल से लीक हुआ प्रश्न पत्र जांच कमिटी के रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि STET Exam के दौरान कई केंद्रों पर प्रश्न पत्र को लेकर सवाल उठे है। बोर्ड ने माना है कि परीक्षा दौरान मोबाइल के माध्यम से प्रश्न पत्र जहां तहां भेजा गया। सामाजिक विज्ञान के विषय के प्रश्न पत्र में अलग-अगल ग्रुप में नहीं दिया गया। सभी प्रश्न को एक ही ग्रुप में डाल दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर तोड़ फोड़, हंगामा, प्रश्न पत्र फाड़ना तथा मारपीट जैसी घटनाएं हुई। इस दौरान प्रश्न पत्र को लीक करने की कोशिश भी की गयी। इन सभी को देखते हुए राज्य भर की परीक्षा रद्द की जाती हैं।

प्रश्न पत्र सेटर के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा
बोर्ड ने बताया कि आज भेजे गए प्रेस रिलीज की कंडिका 6 (iv) में उल्लेखित सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र सेटर (Question Setter) के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शिक्षा विभाग को अनुशंसा भेजी गई है। बिहार बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने को लेकर 16 मई को नोटिस जारी किया।

Source:-Hindustan




Comments

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. Okay sir thanks for information

    ReplyDelete
  3. बहुत ही लचीला प्रशासन है बिहार सरकार का , भविष्य के साथ खिलवाड़

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

राजा राममोहन राय और ब्रह्म समाज

कोरोना वायरस :- एक नया संकट

Green Hydrogen