डेरेजियो और तरुण बंगाल
कलकता के हिन्दू कॉलेज(1817) ने बंगाल के आधुनिकीकरण के
आन्दोलन में बड़ी भूमिका अदा की थी|डेविड हरे(स्काटलैंड) जो राममोहन राय के सहयोगी
थे,ने स्थापना में बड़ी भूमिका निभाई थी|
1826 ई में हेनरी लुई विवियन डेरोजियो हिन्दू कॉलेज में अध्यापक
बने|उनके आसपास विद्यार्थिओं का जमावड़ा रहता था|उन्होंने विद्यार्थिओं को स्वतंत्रता से सोचने और
परंपरागत मान्यताओं पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए अपने पुरोगामी विचार सामने रखे और एक
संगठन बनाया|इस प्रकार डेरेजियो ने विद्यार्थियों को आकर्षित करते हुए बौद्धिक
क्रांति को जन्म दिया| इस प्रकार इसे सामूहिक रूप से यंग बंगाल या तरुण बंगाल कहा जाने
लगा|
ईश्वर के अस्तित्व,परम्पराओं का मजाक,मूर्तिपूजा का
बहिष्कार ,सामाजिक और धार्मिक रुढिवादिता को तोड़ते हुए अभिव्यक्ति की
स्वतंत्रता,स्त्रियों के लिए शिक्षा की मांग की गयी |
रुढ़िवादी विचारों और परम्पराओं के टूटने से कलकता के
कट्टरपंथी हिन्दुओं में हलचल पैदा हुई और उन्होंने डेरेजियो को कॉलेज से निकालने
की मांग करने लगे|इस प्रकार उनको कॉलेज से बर्खास्त किया गया|1831ई में उनकी मृत्यु
हो गई | उसके बाद भी यंग बंगाल का आन्दोलन जारी रहा और उनका विचार आगे बढ़ता रहा|
Great
ReplyDeletethank you
DeleteGreat
ReplyDeleteKeep it up
thnkx
Deletefollow this
ReplyDeleteGood work
ReplyDeletethnkx
DeleteVery good bhai
ReplyDeletethnkx
DeleteReally great work
ReplyDeleteKeep it up
ReplyDelete